
Sunday, January 25, 2009
इन दिनों
एचएमवी सारेगामा से जल्द ही प्रतिभा सिंह के 40 गीतों का एमपी-3 सीडी 'पिरितिया के कांटा' रिलीज होगी। ओम कम्पनी से 8 गीतों का विडिओ सीडी जल्द आने जा रही है नाम है 'मेहरारू ना पईब''। निर्माणाधीन फ़िल्म 'कलकतिया भउजी' में प्रमुख भूमिका। इसके कुछ और फिल्मों का काम जारी। कई और फिल्मों के आफर जिनमें वीरेन्द्र सिंह हंस की 'राजाबिहारी आटोवाला' भी शामिल है।
प्रतिभा सिंह ने बचपन में ही अपनी मां से भोजपुरी के संस्कार गीतों से शिक्षा ली। पिता बीएसएफ से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर हैं। विवाह आज़मगढ़ के कम्हरियां-खुशनामपुर के रहने वाले सुपरिचित पत्रकार-लेखक अभिज्ञात (हृदय नारायण सिंह) से हुआ है। बलिया से लगाव के कारण प्रतिभा ने स्वर्गीय चंद्रशेखर जी के चुनाव प्रचार के लिए भोजपुरी में गीत गाये थे जिन्हें नवगीत विधा के विख्यात कवि डॉ.चंद्रदेव सिंह (अब स्वर्गीय)ने लिखा था।
प्रतिभा सिंह ने बचपन में ही अपनी मां से भोजपुरी के संस्कार गीतों से शिक्षा ली। पिता बीएसएफ से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर हैं। विवाह आज़मगढ़ के कम्हरियां-खुशनामपुर के रहने वाले सुपरिचित पत्रकार-लेखक अभिज्ञात (हृदय नारायण सिंह) से हुआ है। बलिया से लगाव के कारण प्रतिभा ने स्वर्गीय चंद्रशेखर जी के चुनाव प्रचार के लिए भोजपुरी में गीत गाये थे जिन्हें नवगीत विधा के विख्यात कवि डॉ.चंद्रदेव सिंह (अब स्वर्गीय)ने लिखा था।
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
एचएमवी सारेगामा से जल्द ही प्रतिभा सिंह के 40 गीतों का एमपी-3 सीडी 'पिरितिया के कांटा' रिलीज होगी। ओम कम्पनी से 8 गीतों का विडिओ स...
-
कोलकाता। विख्यात गायिका व अभिनेत्री प्रतिभा सिंह को अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी परिषद पश्चिम बंगाल महिला अध्यक्ष मनोनीत किया गय...