Tuesday, May 29, 2012
बोलबम के भजनों की रिकार्डिंग
कोलकाता के फ्यूजन स्टूडिओ में मंलवार 29 मई 2012 को प्रतिभा सिंह एवं आनंद तिवारी ने भगवान शिव के भजनों की रिकार्डिंग की। इसका संगीत दिया है नगेन्द्र चौधरी ने। यह सीडी सावन के अवसर पर बाजार में आयेगी। रिकार्डिंग के दृश्य
Sunday, May 27, 2012
कोलकाता में बिहार शताब्दी समारोह
कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में बिहार शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में 27 मई 2012 को आयोजित कार्यक्रम में भोजपुरी अभिनेता व गायक मनोज तिवारी तथा अभिनेत्री व गायिका प्रतिभा सिंह।
Tuesday, May 22, 2012
'कलकतिया भउजी' में गायिका की भूमिका में प्रतिभा सिंह

भोजपुरी गायिका प्रतिभा सिंह फिल्म कलकतिया भउजी में गायिका की भूमिका अदा कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिलहाल उन्होंने छपरा के समीप तरइयां रामबाग गांव में अपनी दो दिन की शूटिंग आज रविवार 27 मई 2012 को पूरी की। शेष शूटिंग जल्द ही कोलकाता में होगी। इस फिल्म के निर्देशक हैं अशोक जायसवाल, जिन्होंने प्रतिभा सिंह के म्यूज़िक एलबम 'मेहरारू ना पइब' का निर्देशन किया है। प्रतिभा सिंह ने इसके पहले भी कई फिल्मों में अभिनय किया है जिनमें प्रमुख हैं भाई हो त भरत नियन, बहिना तोहरे खातिर। इस फिल्म में अनुराग नायक एवं मीरा नायिका की भूमिका में हैं। इंद्राणी सिंह एवं डाली आदि ने भी इसमें अभिनय किया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)