मारीशस
के राष्ट्रपति राजकेश्वर प्रयाग की ओर से आयोजित भोज में उनके साथ
राष्ट्रपति भवन में भोजपुरी गायिका व अभिनेत्री प्रतिभा सिंह। मारीशस में
भारतीयों के आगमन के 180 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय डायसपोरा
के देशों के महत्वपूर्ण लोगों को मारीशस सरकार ने आमंत्रित किया है। इस
अवसर पर छह दिवसीय विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हैं। दो दिवसीय
अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी मोहत्सव का भी आयोजन था। समारोह के तहत पोर्ट लुईस
के प्रवासी घाट पर आयोजित कार्यक्रम में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
ने भी हिस्सा लिया। आज 5 नवम्बर 2014 को राष्ट्रपति भवन में मेहमानों के
लिए राष्ट्रपति की ओर से भोज का आयोजन किया गय़ा था। |
No comments:
Post a Comment