पटनाः (1 जून) नया सवेरा इंटरटेनमेंट की भोजपुरी फ़िल्म 'रमौलवाली' के लिए दो गीतों का गायन आज मंगलवार 1 जून को प्रतिभा सिंह ने किया। गीतों की रिकार्रिंग यहां के fप्रयम् डिजिटल साउंड स्टूडियो में हुई। फिल्म के संगीतकार सन्नी हैं। इस अवसर पर प्रतिभा सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि फिल्म में उनके अलावा विनोद राठौड़, सर्वजीत सिंह, सावन सांवरे और अमर आनंद गा रहे हैं। गीतकार बीएन पटेल और मिथिलेश सुमन हैं। फिल्म के निर्देशक हैं संजीव टोनी। संजीव टोनी ने इसके पहले हिन्दी फिल्म रस्मों की जंजीर और भोजपुरी फिल्में बलमा बेदर्दी, लाल चुनरिया वाली आदि का निर्देशन किया है।
मूलतः बलिया की प्रतिभा सिंह फिलहाल कोलकाता में रहती हैं। गायन के स्टेज शो के लिए चर्चित प्रतिभा फिल्मों में अभिनय भी कर रही हैं। भाई होखे त भरत नियन, बहिना तोहरे खातिर आदि फिल्में उनके खाते में है। कुछ फिल्मों के लिए उन्होंने पार्श्व गायन भी किया है। उन्हें गायन के लिए प्रतिष्ठित भिखारी ठाकुर सम्मान व आकांक्षा संस्कृति सम्मान आदि मिले हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में भी वे अभिनय कर रही हैं जिसमें विजय खरे, ललितेश झा आदि अभिनय कर रहे हैं। फिल्म के नायक-नायिका नेपाल के हैं और फिल्म की शूटिंग भी नेपाल के जनकपुर में होगी, जो जुलाई में शुरू होगी।
1 comment:
बहुत निक लागेलु , बड़ा सुन्दर लागेलु , फिर कही , कहत रही बड़ा नीमन लागेलु ,
तेरी हर अदा हमके , बड़ा प्यारा लागेला ,
सच ही कही कहत रही , ------
Post a Comment