पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने के लिए एक डाक्यूमेंट्री फिल्म 'बदल दीहब बिहार' के निर्माण के मुहूरत 31 मई को स्थानीय रिपब्लिक होटल में सम्पन्न हुआ। फिल्म के निर्देशक संजीव टोनी हैं। टोनी ने इस अवसर पर संवाददाताओं को बताया कि यह फिल्म 45 मिनट की होगी। इसमें आठ गीत होंगे। और गीतों को माध्यम से ही नीतीश कुमार की सरकार की उपलब्धियों की चर्चा इस वृत्त चित्र में होगी। ये गीत मिथिलेश सुमन ने लिखे हैं जिसे गायेंगी प्रतिभा सिंह, सर्वजीत सिंह, सावन सांवरे, अमर आनंद और
अनिल झा। फिल्म 20 जून को रिलीज होगी। इसका निर्माण दास एंड संस फिल्म्स कर रहा है और निर्माता हैं चन्द्रशेखर दास।
1 comment:
उपलब्धि के बिना उपलब्धि पर वृत्त चित्र कइसे बन जाई?
Post a Comment